MS Dhoni making Panipuri and spotted playing volleyball with RP Singh in Maldives. Away from the limelight, Mahendra Singh Dhoni was spotted playing playing volleyball with his group of friends in the Maldives as Team India get ready to take on New Zealand in the ODI series after sweeping the T20I series 5-0.A video of Dhoni playing volleyball went viral on social media. The former India captain was seen wearing a black T-shirt and enjoying his time on the beach with friends. The most talked about issue in Indian cricket recently has been about when Dhoni will be back on the field.
क्रिकेट की बुलंदियों पर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं...धोनी अपनी पत्नी साक्षी, पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और कुछ दोस्तों के साथ मालदीव में वेकेशंस पर हैं..धोनी क्रिकेट से दूर परिवार और दोस्तो के साथ एन्ज्वॉय कर रहे हैं..आरपी सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से अपनी पत्नी, धोनी और साक्षी के साथ तस्वीर शेयर कर मालवदीव वेकेशंस की जानकारी दी थी..मालदीव पहुंचने के बाद धोनी का एक स्पीड बोट चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था..अब सोशल मीडिया पर धोनी के दो वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे हैं...एक वीडियो में वो अपने दोस्तों के लिए गोलगप्पे बना रहे हैं तो वहीं दूसरी वीडियो में धोनी वॉलीबॉल खेलते नज़र आ रहे हैं..
#MSDhoni #MSDhoniVolleyball #MSDhoniMaldives